GDS 2nd List 2024 All Circle : जीडीएस सेकंड लिस्ट में 25 हजार सीटों पर फिर से मिलेगा मौका, लिस्ट देखें

GDS 2nd List 2024 All Circle : जीडीएस सेकंड मेरिट लिस्ट 2024 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है जिसे आप indiapostgdsonline.gov.in के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं

भारतीय डाक विभाग की तरफ से अभी तक जीडीएस में कुल 18000 से अधिक सीटों को भरा जा चुका है शेष बचे हुए सीटों के लिए सेकंड मेरिट लिस्ट जारी होने जा रहा है अगर आप भी जीडीएस सेकंड मेरिट लिस्ट 2024 जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाह रहे हैं कि जीडीएस सेकंड मेरिट लिस्ट 2024 कब आएगा ? और इसे कैसे चेक किया जा सकता है तथा सभी राज्य और कैटिगरी के अनुसार कट ऑफ मार्क्स क्या रहेगा ? इन सभी से जुड़ी पूरी जानकारी आपको आगे आर्टिकल में विस्तार से दी गई है ।

प्रथम चरण का रिजल्ट जारी होने के बाद केंद्रीय रीजन जैसे कि यूपी बिहार जैसे क्षेत्र में अधिक कट ऑफ देखने को मिला था हालांकि अधिक संख्या में उम्मीदवारों का सिलेक्शन हुआ था लेकिन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया में बहुत से उम्मीदवार आयोग की साबित हुए क्योंकि उन्होंने फर्जी मार्कशीट अथवा नंबर को भरा था और इसमें से लगभग 18000 के लगभग उम्मीदवार योग्य पाए गए हैं शेष बचे हुए सीट के लिए सेकंड मेरिट लिस्ट जारी होने जा रही है इसमें कम नंबर पाने वाले उम्मीदवार को भी एक मौका मिलेगा ।

GDS 2nd List 2024 All Circle
GDS 2nd List 2024 All Circle

GDS 2nd List 2024 All Circle : Overview

Result NameGDS 2nd List 2024 All Circle
Post NameGramin Dak Sevak (GDS)
AuthorityIndia Post
Total Post44228
GDS 2nd List Cut Off 2024Check Now
Vacant Seat For 2nd List27000 +
Result ModeOnline
Job LocationIndia
Job TypeGovernment

GDS 2nd List 2024 Kab Aayega All Circle

जीडीएस सेकंड मेरिट लिस्ट का इंतजार अब समाप्त हो चुका है क्योंकि 6 अगस्त 2024 तक प्रथम चरण के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन को पूरा करने के बाद 5 दिन का अधिक समय उम्मीदवारों को दिया गया था कुल मिलाकर 11 सितंबर 2024 तक समय सभी उम्मीदवारों को दिया गया जिनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सफलतापूर्वक खत्म हो चुका है अब सेकंड मेरिट लिस्ट का इंतजार है जिसमें अधिक विलंब नहीं किया जा रहा है

जहां तक संभावना है कि इसी सप्ताह में सेकंड मेरिट लिस्ट को जारी कर दिया जाएगा वह सभी उम्मीदवार जो थोड़े बहुत कम नंबर से पहले चरण में सेलेक्ट नहीं हो पाए थे उनके नाम सेकंड मेरिट लिस्ट में आ सकते हैं ।

GDS 2nd List 2024 All Circle कैसे देखें ?

  1. जीडीएस सेकंड मेरिट लिस्ट 2024 को चेक करने के लिए india post gds की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें
  2. मुख्य पेज पर आपको सेकंड लिस्ट का लिंक दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें
  3. अपना राज्य अर्थात डाक विभाग का सर्किल सेलेक्ट करें
  4. जैसे ही लिंक पर क्लिक करेंगे इसका पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा
  5. Pdf मोबाइल में खुलने के बाद ऊपर दिखाई दे रहे सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
  6. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर सर्च बॉक्स में फिल करें
  7. और पीडीएफ में आपका रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से सिलेक्शन लिस्ट हाईलाइट होगा
  8. अगर पीडीएफ में आपका नाम है तो आपके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जाना होगा जो की आधिकारिक वेबसाइट पर तिथि एवं समय जारी किया जाएगा

यहां पर ध्यान दें कि जम्मू कश्मीर और हरियाणा राज्य के कैंडिडेट का रिजल्ट अभी तक पहले चरण का भी जारी नहीं किया गया क्योंकि यहां पर चुनाव चल रहा है जैसे चुनाव प्रक्रिया समाप्त होगी उसके बाद इन दोनों राज्यों का रिजल्ट जारी होगा अभी तक केवल 21 डार्क सर्कल का रिजल्ट जारी हुआ है जिसका सेकंड लिस्ट भी जारी होने जा रहा है

GDS 2nd List 2024 All Circle Cut Off Marks

जीडीएस सेकंड लिस्ट 2024 मैं पहले चरण की अपेक्षा कम कट ऑफ जाने की संभावना है परंतु बहुत अधिक कम कट ऑफ नहीं रहेगा क्योंकि मेरिट बनाने वाले कुछ राज्य में बच्चे बहुत अधिक हैं जैसे कि यूपी बिहार झारखंड मध्य प्रदेश राजस्थान इत्यादि राज्यों में अधिक कट ऑफ जाने की संभावना रहेगी वहीं पूर्वोत्तर के राज्य जैसे कि मणिपुर का रिजल्ट आना बाकी है और अन्य राज्य के कट ऑफ अधिक जाने की संभावना रहेगी ।

वास्तविक कट ऑफ रिजल्ट आने के बाद ही पता चलेगा परंतु एक संभावित कट ऑफ या अंदाजा लगाया जा सकता है 87 प्रतिशत से ऊपर कट ऑफ मार्क्स वाले बच्चे सेलेक्ट हो सकते हैं हालांकि अलग-अलग राज्यों में यह अलग-अलग रह सकता है और कैटिगरी वाइज भी इसमें बदलाव हो सकता है

GDS 2nd List 2024 All Circle Direct Link (Available Soon)

GDS 2nd List 2024 All Circle FAQ’s

जीडीएस सेकंड मेरिट लिस्ट 2024 कब जारी होगी ?

जीडीएस सेकंड मेरिट लिस्ट 2024 इसी सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा जिसे इंडिया पोस्ट जीडीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकता है

जीडीएस सेकंड मेरिट लिस्ट कैसे चेक करें ?

जीडीएस सेकंड मेरिट लिस्ट 2024 चेक करने के लिए https://indiapostgdsonline.gov.in/ पर जाएं यहां पर आपको सभी डाक सर्किल का रिजल्ट देखने को मिल जाएगा ।

3 thoughts on “GDS 2nd List 2024 All Circle : जीडीएस सेकंड लिस्ट में 25 हजार सीटों पर फिर से मिलेगा मौका, लिस्ट देखें”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top