NCVT ITI Result 2024 Link : एनसीवीटी वार्षिक परीक्षा और सेमेस्टर परीक्षा आईटीआई रिजल्ट 15 सितंबर 2024 शाम को इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है जिसे स्किल इंडिया की प्लेटफार्म पर जाकर देखा जा सकता है इसमें आपको पीएनआर नंबर अर्थात रोल नंबर और जन्म तिथि धरना होगा उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करने से आपका रिजल्ट आपके सामने दिखाई देगा
जो की बेसब्री के साथ रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं रिजल्ट को चेक कर सकेंगे रिजल्ट को चेक करने के लिए आईटीआई के आधिकारिक वेबसाइट ncvtmis.gov.in अथवा Skill India की वेबसाइट पर जाकर चेक करना होगा इसके लिए बिल्कुल आसान स्टेप आपको इस आर्टिकल में बताया गया है और साथ ही साथ किसी भी पेपर में बैक आने की स्थिति में क्या करें इन सभी के बारे में विस्तृत जानकारी आगे आर्टिकल में पढ़ें
जानकारी के लिए बता दें कि 22 अगस्त से 9 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन मोड में परीक्षा को आयोजित करवाया गया है इसका रिजल्ट अभी जारी किया जाना है हालांकि इस परीक्षा में देरी भी हुई है परीक्षाओं का आयोजन 13 सितंबर तक भी करवाया गया है और आधिकारिक टाइम टेबल के अनुसार 15 सितंबर को इसका रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा परंतु मात्र 2 दिन के अंतराल में क्या रिजल्ट जारी करना संभव है ? अगर हां तो रिजल्ट कब तक और कहां से देखा जाएगा इसे भी जानकारी आगे पढ़ें
NCVT ITI Result 2024 : Overview
Result Name | NCVT ITI Result 2024 |
Board Name | National Council For Vocational Training (NCVT) |
Result Type | Session Result |
Classes | Yearly / Semester |
NCVT ITI Result 2024 Date | Released On 15/09/2024 |
Article Category | Result |
Result Mode | Online |
Official Website | ncvtmis.gov.in |
NCVT ITI Result 2024 Declare Date
एनसीवीटी आईटीआई रिजल्ट 2024 डिक्लेअर करने का आधिकारिक तिथि 15 सितंबर है और आज संभावना है कि यह रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर देखने को मिलेगा जिसे सभी विद्यार्थी अपने एनरोलमेंट नंबर और नंबर की सहायता से रिजल्ट को चेक कर पाएंगे परंतु यहां पर कन्फ्यूजन से इस बात को लेकर है कि मात्र दो दिन के अंतराल में रिजल्ट कैसे जारी हो सकता है क्योंकि परीक्षा 9 सितंबर के बजाय 13 सितंबर तक चली है और ऐसे में जहां तक संभावना जताई जा रही है कि हो सकता है 1 से 2 दिन जो रिजल्ट है वह और भी देरी में जारी हो सकता है हालांकि को लेकर कोई भी आधिकारिक अपडेट नहीं है आपको रिजल्ट को लगातार वेबसाइट पर चेक करते रहना है इसका लिंक आपको इस पोस्ट बैंक में उपलब्ध कराया गया है
NCVT ITI Result 2024 कैसे चेक करें
- एनसीवीटी आईटीआई प्रथम एवं द्वितीय वर्ष 2024 के रिजल्ट को चेक करने के लिए एनसीवीटी की आधिकारिक वेबसाइट ncvtmis.gov.in पर जाएं ।
- इसके होम पेज पर ही आपको मार्कशीट वेरिफिकेशन का विकल्प दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें
- आपके सामने एक पेज ओपन होगा इसमें आपको अपना परीक्षा का प्रकार सेलेक्ट करना है
- सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षा का विकल्प सेलेक्ट करने के बाद अपना सेमेस्टर और वर्ष को चुने
- अपना एनवायरमेंट नंबर अथवा रोल नंबर को रोल नंबर बॉक्स में सही-सही भरे
- अब जैसे ही सर्च रिजल्ट पर क्लिक करेंगे आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा इसका पीडीएफ बनाकर अपने मोबाइल में सेव करें अथवा प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रखें ।
NCVT ITI Result 2024 Details
एनसीवीटी आईटीआई रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान देना जरूरी है इसमें इन सभी बिंदु को मिलाकर जांच करें और किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत अपने स्कूल कॉलेज को संपर्क करें-
- रिजल्ट का प्रकार
- उम्मीदवार का नाम
- संस्थान का नाम एवं कोड
- आईटीआई का ट्रेड
- थ्योरी एवं प्रैक्टिकल नंबर
- पासिंग स्टेटस
- रिमार्क
- एनरोलमेंट नंबर और रोल नंबर
उपरोक्त सभी बिंदुओं गहनता से जांच करनी है खास करके थ्योरी एवं प्रैक्टिकल नंबर को अपने अनुसार जोड़ें और किसी भी अंतर की स्थिति में तुरंत अपने संस्थान को सूचित करें जिस प्रकार से नाम रिजल्ट में उपलब्ध होगा उसी प्रकार से मार्कशीट में भी आएगा इसलिए नाम इत्यादि में संशोधन गलत होने की स्थिति में संस्थान द्वारा आवश्यक करवाँ लें ।
आईटीआई के मार्कशीट और सर्टिफिकेट को ऑनलाइन स्किल इंडिया की वेबसाइट पर एनसीवीटी की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है इसके लिए आपको अपने लोगों विवरण को भरना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करने से आप अपने पैनल में लॉगिन कर जाएंगे और वहां से आपको सर्टिफिकेट और मार्कशीट डाउनलोड करने का विकल्प भी उपलब्ध हो जाएगा ।
Delhi
meeenaravi980@gmail.com
The link doesn’t open
Mera result kb aayega
Copa
Iti margiset
Result nahin so kar raha hai
Sir result chakachak raha
SBs
Shubh
Electrcian
Haryana result iti electrician 2nd year
Aparna
Iti
Jhinjhana se hu sir