UP Scholarship 2024-25 Fresh Renewel Apply : यूपी स्कॉलरशिप 2024 25 के लिए ऑनलाइन आवेदन की वेबसाइट सुगमिता पूर्वक चल रही है इसमें कक्षा 9th 10th यानी की प्री मैट्रिक तथा कक्षा 11th 12th यानी की पोस्ट मैट्रिक इंटर और इंटर के अलावा किसी दूसरे कोर्स में अध्यनरत जैसे कि स्नातक परास्नातक (Postmatric other than inter) के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है जिसके स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को इस आर्टिकल में बताया गया है और संबंधित लिंक भी नीचे प्रदान किया गया है जहां से आप सीधा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी उत्तर प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन के लिए करोड़ों का बजट पेश करके शुल्क प्रतिपूर्ति योजना का लाभ दे रही है इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार स्कॉलरशिप का फॉर्म भर के छात्रवृत्ति भट्ट और शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ उठा सकते हैं जो कि आगे चलकर उनके एडमिशन में काम देता है
यूपी स्कॉलरशिप 2024-25 मैं वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है जो वर्तमान समय में किसी शिक्षण संस्थान जो कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हो उसमें अध्यनरत हो और साथ ही साथ वह स्कॉलरशिप की सभी अर्थों को पूरा करता हो वही इस आवेदन को पूरा कर सकता है और उसी का आवेदन वेरीफाई भी होगा ।
UP Scholarship 2024-25 Overview
Scheme Name | UP Scholarship 2024-25 |
State | Uttar Pradesh |
Session | 2024-25 |
UP Scholarship 2024-25 Last Date Online | Check Status |
Classes | 9th , 10th , 11th , 12th , Graduate , Postgraduate , Diploma , ITI and Others |
Apply Mode | Online |
UP Scholarship 2024-25 Date | March 2025 |
Article Category | Government Schemes |
Official Website | upscholarship.gov.in |
UP Scholarship 2024-25 Eligibility Criteria
यूपी स्कॉलरशिप 2024-25 के आवेदन के लिए वही उम्मीदवार योग्य रहेंगे जो उत्तर प्रदेश द्वारा मान्यता प्राप्त किसी शिक्षण संस्थान में पढ़ाई कर रहे हैं , किसी स्कॉलरशिप के लिए वह स्टूडेंट भी योग्य माने जाएंगे जो अभी नया एडमिशन लिए हैं साथ-साथ जो पुराने स्टूडेंट है जिनका द्वितीय अथवा तृतीय वर्ष है या फिर फाइनल वर्ष है इस आवेदन को कर सकते हैं । इसके लिए निम्न आहार्यताएं पूरी होनी जरूरी है-
- स्टूडेंट उत्तर प्रदेश का निवासी हो
- स्टूडेंट का शिक्षण संस्थान उत्तर प्रदेश सरकार के नियंत्रण में हो
- स्टूडेंट किसी कक्षा में अध्यनरत हो
- स्टूडेंट आर्थिक रूप से को पिछड़ा हो
- स्टूडेंट का सालाना आय 8 लाख से अधिक ना हो
- स्टूडेंट के माता-पिता सरकारी नौकरी ना कर रहे हो
UP Scholarship 2024-25 Required Documents
- पिछली कक्षा प्राप्त करने का प्रमाण पत्र
- हाई स्कूल की मार्कशीट
- गत वर्ष की मार्कशीट
- आधार कार्ड
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
- बैंक खाता संख्या एनपीसीआई द्वारा लिंक
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जमा किया गया शिक्षण शुल्क का रसीद संख्या
- फोटो
How to Apply UP Scholarship 2024-25 Online
UP Scholarship Online Apply यूपी स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन की विस्तार से जानकारी यहां देखें
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट upscholarship.gov.in पर जाएं
- मुख्य पृष्ठ पर आपको रजिस्ट्रेशन और लोगिन करने का विकल्प उपलब्ध रहेगी
- अगर आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले Fresh रजिस्ट्रेशन करके Fresh Login करना होगा
- उसके बाद मांगी गई सभी जानकारी को भरें
- अपना फोटो निर्धारित kb के अंदर अपलोड करें
- आधार कार्ड को प्रमाणीकरण विकल्प से वेरीफाई करें
- इसके बाद आपका मोबाइल नंबर भी वेरीफाई किया जाएगा
- सभी प्रक्रिया होने के बाद आय जाति के प्रमाण पत्र एवं आवेदन संख्या को भरें
- फीस रशीद और नाम रिफंडेबल शुल्क को अपने शिक्षण संस्थान से पता करके भरें
- सभी महत्वपूर्ण एंट्री करने के बाद सबमिट करें और उसे फाइनल करें
- जैसे फाइनल सबमिट करेंगे तीन दिन के अंदर स्कूल शिक्षण संस्थान में जमा करने वाला प्रिंट आउट निकलेगा उसके लिए जाकर अपने कॉलेज से फारवर्ड अवश्य करवाएं
UP Scholarship 2024-25 Apply Link
UP Scholarship 2024-25 Online Apply | Registration |
Login (Fresh Student ) | Prematric | Postmatric Inter | Postmatric Other Than Inter |
Login (Renewel Student) | Prematric | Postmatric Inter | Postmatric Other Than Inter |
Scholarship Schedule | Download Here |
Official Website | Click Here |
sengarg824@gmail.com Balaji nagar Ram Bagh Agra-6
Up schooller ship 12Up
Mau
Radha sharma
Yytry
Bdisbis. Nmiz s
Mayank Kumar